भारत रत्न संविधान शिल्पी डॉ बी आर अम्बेडकर जी की 134वी जयंती पर राजपुर रोड विधायक खजानदास नें घंटाघर, डी०एल० चौक करनपुर में बाबा को माल्यार्पण, नमन् करते हुये जनमानस एंव देशवासियों को अम्बेडकर जयन्ती की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक श्री दास ने कहा कि हम सबको बाबा साहेब द्वारा दिये गये तीन मूलमंन्त्रों को सदैव गाँठ बांधकर चलना चाहिये और याद रखना चाहिए। बाबा साहेब ने कहा था शिक्षित बनो, संगठित बनो और मानवता के पक्ष में संघर्ष करो।
हमें समाज में समानता लाने के लिये हमेंशा दलित, शोषित, गरीब की सेवा और उसको समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये अनुशासित रह कर काम करना चाहिए क्योंकि एक महान राष्ट्र निर्माण के लिये एक अनुशासित राष्ट्र का होना बहुत जरूरी है और यही बाबा साहब भी चाहते थे। उन्होंने कहा कि बाबा केवल भारत के संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष ही नही थे बल्कि आजाद भारत के पहले कानून मंन्त्री, स्वतन्त्रता सेनानी भी थे उनके विचार हम सब के लिये प्रेरणा स्रोत है तथा हमें ऐसे महान समाज सुधारक के पद चिन्हो पर चलकर अपने जीवन को सफल और ऐतिहासिक बनाना चाहिये।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एव कला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मधु भट्ट, मण्डल अध्यक्ष श्रीमती पुनम शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता, पूर्व पार्षद बबीता सहोत्रा, मनोज पटेल सहित अनेक लोग शामिल रहे।
इसके साथ ही आज विधायक खजानदास ने जनपद टिहरी गढ़वाल के विकास खण्ड जौनपुर में लालूर पट्टी के ग्राम मातली में डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी किया तथा समिति एंव क्षेत्रवासियों को बाबा साहेब के जन्मदिन की बधाॅई दी और बाबा के पदचिन्हो पर चलकर जीवन में प्रेरणा लेने की अपील की।