रामनवमी: राम जन्मभूमि मंदिर में किया गया राम लला का ‘सूर्य तिलक’, अलर्ट मोड पर अयोध्या पुलिस

अयोध्या। रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला का ‘सूर्य तिलक’ किया गया। राम नवमी के दिन दोपहर ठीक 12 बजे ‘सूर्य तिलक’ किया गया, जब सूर्य की किरणें राम लला की मूर्ति के माथे पर पड़ती हैं, जिससे एक दिव्य तिलक बनता है।

वहीं रामनवमी के मौके भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन पूजन के लिए राम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अनुमान है कि आज लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचेंगे। जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा का खाका तैयार किया है। प्रशासन श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेले का ड्रोन से निगरानी कर रही है।

वहीं अयोध्या के एसएसपी राजकरण नय्यर ने कहा, “रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं, इसलिए हमने क्षेत्र को विभिन्न जोन और सेक्टर में विभाजित किया है। ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है, इनका इस्तेमाल यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए किया जा रहा है।”

Leave a Reply