शांति पूर्ण तरीके से रामनवमी जुलूस हुआ समाप्त

आज रामगढ़ जिला के चितरपुर प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम भूचुंगडीह अंजुमन के सदर वा सेक्रेटरी मो बशीर अंसारी, इजहार अंसारी के द्वारा महावीर अखाड़ा के अध्यक्ष और सचिव जगरनाथ महतो, ठाकुरदास महतो, एवं राजू महतो देवकी महतो, और नकुल महतो, को माला पहना कर और ग़मची ओढ़ा कर गंगा जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए पूरे समाज को आपसी सौहार्द, एवं भाईचारगी एकता बनाए रखने का पूरे क्षेत्र में एक अच्छा संकेत दिया , इस मौके पे उपस्थित पूर्व सदर सुलेमान अंसारी, हाजी तस्लीम, हाजी रफीक, हाजी आलम, उस्मान अंसारी, असगर अंसारी, आदि भारी संख्या मे मुस्लिम समाज स्वागत के लिए उपस्थित थे, और शांति पूर्ण तरीके से रामनवमी का जुलूस समाप्त हुआ !

Leave a Reply