सारूबेरा दुर्गा मंदिर में हवन के साथ चैती दुर्गा नवरात्र संपन्न

कुजूसीसीएल सर्किट हाउस के पास स्थित सारूबेरा विशाल दुर्गा मंदिर में नौ दिनों से चला आ रहा नवरात्रि पूजा रविवार को हवन के साथ संपन्न हो गई। रोहित के रूप में मृत्युंजय कुमार पांडे ने यजमान बने कुमार महेश सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी साबित्र देवी तथा मनोज मिश्रा को पूजा संपन्न 9 दिनों तक आचार्य मृत्युंजय कुमार पांडे ने संपन्न कराया। इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक कुमार महेश सिंह ने कहा कि जगत जननी जगदंबा की कृपा समाज एवं देश दुनिया पर सदा बनी रहे यही कामना मन से करता हूं,। रविवार को हवन के साथ नौ दिनों से चली आ रही मां की पूजा संपन्न होगी। पूजा के बाद चलने के बीच प्रसाद का वितरण किया गया एवं संध्या आरती की गई। पूजा समिति के अध्यक्ष प्रकाश सिन्हा, सचिन मंगल मुंडा, कोषाध्यक्ष इंदल सिंह मैं पूजा संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिए। इसके अलावा पूजा समिति के सदस्यों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष कुमार सिंह सत्येंद्र सिंह, तेज प्रताप सिंह, राजीव सिंह, बबलू सिंह, रोज करमाली, सुधीर सिंह सहित कॉलोनी वासियों ने भी अपना योगदान दिया।

Leave a Reply