सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से बहनो के शादी में दिया गया लहंगा

गोला। प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक समरसता और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री मनीष जायसवाल  के सौजन्य से बहनों के शादी में लहंगा दिया गया।

लहंगा का वितरण रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने रामगढ़ विधानसभा के बरलंगा और गोला मंडल के विभिन्न गांवों में जरूरतमंद परिवारों के बीच लहंगा वितरण किया।इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह में सहायता प्रदान करना और समाज में सहयोग की भावना को मजबूत करना है।सांसद मनीष जायसवाल जी समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं,और वें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के जरूरतमंद को मदद के लिए हर संभव प्रयासरत रहते है।सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने बरलंगा और गोला में लहंगा वितरण के दौरान कहा कि यह पहल समाज के कमजोर वर्गों के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाती है और हम आगे भी ऐसे कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा करते रहेंगे।इस प्रकार की पहलों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है और सामाजिक समरसता एवं सहयोग की भावना को मजबूती मिलती है।इस पहल के लिए ग्रामीणों ने सांसद महोदय के प्रति आभार प्रकट किया।

मौके पर भाजपा पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज महतो,गोला मंडल सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा, बरलंगा मंडल सांसद प्रतिनिधि मंसू बेदिया,भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद,सुभाष मुंडा,सनी महतो,सुभाष महतो,गोविंद मुंडा समेत दर्जनों लोग मौजूद थें।

Leave a Reply