पीएम श्री उच्च विद्यालय बरियातू के छात्र-छात्राओं के द्वारा टाउन हॉल रामगढ़ में कौशल विकास से संबंधित कार्यशाला में भाग लेकर बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय का नाम रोशन किया हैं ।इस कार्यक्रम में तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में अपनी सहभागिता निभाते हुए तीन छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा पुरस्कार का हकदार बने । पेंटिंग में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा का नाम अफसाना परवीन ,, तीसरा स्थान गीता कुमारी और गीत प्रतियोगिता में दूसरा स्थान जाह्नवी कुमारी ने प्राप्त किया हैं । बच्चों को विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्री जितेन्द्र कुमार महतो सहित ,भागवत तिवारी वरुण लाल रुपनाथ महतो ,नरेश भगत , आनन्द मिश्रा ,बिनोद कुमार , राधेश्याम साहू, सरस्वती नायक , ममता कुमारी ,टेरेसा पुस्तिका टोप्पो, आदित्य महतो, सुधीर चौधरी, ऊषा रंजन ,मनोज कुमार,अजय मिश्रा, दीप्ति रानी , रीता करमाली , रीता बाला , श्यामा देवी, गन्दौरी राम नरेश भगत लालमोहन वेदियां ,सिलवाना लकड़ा ,कविता मिश्रा विद्यालय के अध्यक्ष कृपसिंधु महतो ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी ।