1 अप्रैल को मंगला शोभायात्रा की तैयारी को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

मंगला शोभायात्रा में रामभक्तों की सेवा और सुरक्षा के लिए महासमिति प्रतिबद्ध हैं

रामगढ़। श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के द्वारा आगामी 1 अप्रैल को आयोजित होने वाली भव्य मंगला शोभा यात्रा की विधि व्यवस्था को लेकर शनिवार को रामगढ़ शहर स्थित होटल लाॅ मैरिटल के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने किया।बैठक में मुख्य रूप से महासमिति के मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर, छोटू वर्मा और कोषाध्यक्ष आशीष सिंहा सहित उपस्थित रहे। बैठक में आगामी मंगला शोभा यात्रा के सुचारु रूप से आयोजन के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, शीतल पेयजल की व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। महासमिति ने यह सुनिश्चित किया कि यात्रा में भाग लेने वाले श्री राम भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। सभी आवश्यक सुरक्षा का इंतजाम, मार्ग पर यातायात नियंत्रण और विभिन्न संस्थाओं के द्वारा पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी, ताकि शोभा यात्रा का आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक किया जा सके ताकि रामभक्तों को शोभायात्रा में कोई दिक्कत न हो। बैठक में महासमिति के अधिकारियों ने कहा कि हर पहलू पर अधिक ध्यान देने के लिए और संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकि शोभा यात्रा में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। महासमिति के सभी सदस्य इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ द्वारा आयोजित यह शोभायात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी, और यह आयोजन रामगढ़ की धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता को प्रगति की दिशा में एक नया आयाम देगा। मौके पर महासमिति के पदाधिकारी अयोध्या वर्मा,रोहित सोनी, प्रवीण कुमार सोनू, विक्की कुशवाहा,जितेंद्र मंडल, पंकज दांगी, सिद्धार्थ मेहता, विशाल राणा, नितीश कुशवाहा, नीलेश कुशवाहा, सुमित कुमार , विक्की चंद्रवंशी, आकाश चौधरी, सौरभ गुप्ता, ऋषि विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, आकाश चौधरी,शिवम अग्रवाल, मुकेश राम, अमन मिश्रा,आयुष जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply