श्री अजय कुमार (भा०पु० से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी, पुलिस निरीक्षक एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ / पतरातू, पुलिस उपाधीक्षक, (मु०) के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित अपने कक्ष में अगामी सरहुल, ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर बैठक किया गया.
बैठक में निम्न बिन्दुओ पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया –
1. सभी सम्प्रदाय के लोगो के साथ बैठक कर पर्व को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने साथ ही सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ विधि-व्यवस्था बनाये रखने की अपील करें।
2. विवादित स्थलों एवं अन्य स्थलो पर जाकर शांति समिति की बैठक करें।
3. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी की उपस्थित में थाना स्तर पर सभी समुदाय के जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों एवं अखाड़ों के साथ शांति समिति की बैठक करें।
4. जुलूस के रूटों का सत्यापन करें तथा यह सुनिश्चित करें कि पूर्व से चयनित रूट से ही जुलूस निकले किसी भी जुलूस या अखाड़ों के द्वारा किसी भी नये रूट का प्रयोग नहीं किया जाए।
5. सभी अखाडों के वॉलिंटियर का नाम एवं मो० नं० संधारित करना सुनिश्चित करेंगे।
6. पूर्व से चिन्हित असामाजिक तत्वों एवं सांप्रदायिक काण्डों में जेल से बाहर आये अभियुक्तों की वर्तमान गतिविधि का सत्यापन कर आवश्यकतानुसार 126 बी०एन०एस०एस० के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करें।
7. सभी डी० जे० मालिक को लाउडस्पीकर एक्ट एवं आपत्तिजनक, अश्लील गाना न बजाने के संबंध में नोटिस निर्गत करें।
8. सभी आखाडों को अनुज्ञप्ति में दिये गये शर्तों के अक्षरशः अनुपालन करने हेतु निर्देशित करें।
9 . किसी भी प्रकार के तथ्यहीन, भ्रामक, गलत सूचना/फोटो/विडियो एवं धर्म पर आपित्तजनक टिप्पणी सोशल मिडिया पर शेयर करने से बचें एवं किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें के संबंध में जानकारी दें।
10. किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना अविलम्ब पुलिस को दें के संबंध में अनुरोध करें।
11. अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।
अंत में बैठक में पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी को सीमावर्ती जिले हजारीबाग एवं कोडरमा में हुये ए०टी०एम० मशीन कटिंग की घटना को लेकर सर्तक रहने एवं रात्री में गस्त कर बैंक एवं ए०टी०एम० पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।