राधा गोविंद विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के लिए हिमाचल प्रदेश को रवाना हुए

रामगढ़ :  राधा गोविंद विश्विद्यालय भूगोल विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम सत्र के विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम के अनुसार इस वर्ष नौ दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए हिमाचल प्रदेश को रवाना हुए। इस क्रम में छात्र-छात्राएं हिमाचल प्रदेश के प्रमुख क्षेत्रों जैसे शिमला, कुल्लू, मनाली, कसोल, सोलंग घाटी, मनिकर्ण और साथ ही दिल्ली का भ्रमण करेंगे। विद्यार्थियों का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश की भू-आकृति, बागवानी, नगरीय बसाव, आदिवासी प्रतिरूप, पारिस्थितिक तंत्र और साथ ही वहां के पर्यटन उद्योग और परिवहन संबंधी विशेषताओं को समझना है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा की यह शैक्षणिक भ्रमण आपके लिए एक यादगार और ज्ञानवर्धक अनुभव होगा। संस्था की सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण छात्रों को नए स्थानों और संस्कृतियों के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है, जिससे उनका ज्ञान बढ़ता है। विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी (डॉ) संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमारऔर प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने सभी छात्रों के शैक्षणिक भ्रमण की मंगल यात्रा की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी। मौके पर भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दिल्केश्वर प्रसाद, डॉ रविंद्र पासवान ,बुद्धदेव महतो अक्षय कुमार सोनी एवं छात्र- छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply