आगामी रामनवमी पूजा को लेकर श्री बजरंग क्लब ने किया समिति का विस्तार

श्री बजरंग क्लब का बैठक गणक मैरिज हॉल में हुआ संपन्न

श्री बजरंग क्लब रामनवमी पूजा में स्थाई झांकी का निमार्ण करेगा:सतीष

रामगढ़।श्री बजरंग क्लब सतकौडी नगर रामगढ़ ने आगामी रामनवमी पूजा को लेकर मंगलवार को थाना चौक रामगढ़ के सतकौडी कॉम्प्लेक्स के निकट स्थित गणक मैरिज हॉल में बैठक का आयोजन किया।बैठक में क्लब के पदाधिकारियों और सनातनी रामभक्त उपस्थित हुए।बैठक का शुभारंभ जय श्री राम के उद्घोष से किया गया।बैठक में उपस्थित लोगों ने आगामी रामनवमी पूजा को भव्य और दिव्य तरीके से मनान को लेकर विचार विमर्श किया।तत्पश्चात श्री बजरंग क्लब की पुरानी समिति को भंग करके सत्र 2025-26 के लिए नई समिति का विस्तार किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्व सम्मति से श्री बजरंग क्लब का अध्यक्ष सतीश कुमार को मनोनीत किया।

श्री बजरंग क्लब रामनवमी पूजा में स्थाई झांकी का निमार्ण करेगा।

विगत कई वर्षों से श्री बजरंग क्लब सामाजिक कार्यों में आगे रहकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है और विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्य करते आ रहा है।इसी के निमित्त बैठक में विचार विमर्श के पश्चात इस वर्ष रामनवमी पूजा में क्लब ने स्थाई झांकी बनाने का निर्णय लिया है। स्थाई झांकी का निर्माण थाना चौक रामगढ़ के सतकौडी कॉम्प्लेक्स समीप बनाया जायेगा।आस पास के क्षेत्र में क्लब के द्वारा रंग बिरंगी लाइटों से विधुत सजा की जायेगी।

श्री बजरंग क्लब में इन लोगों को मिला दायित्व

श्री बजरंग क्लब के अध्यक्ष ने समिति का विस्तार किया। क्लब के संरक्षक – सरदार अनमोल सिंह, अमरेश गणक, सुनील मालाकार, बॉबी मित्तल, प्रदीप कुमार, रतन,
उपाध्यक्ष -सागर सोनकर उर्फ राजा, सचीव -अनुप , छोटू, पवन राणा, उप सचिव -काजू सोनकार,सोनू चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष -अमन राजा, काजू चंद्रवंशी, कार्यक्रम प्रभारी -निशांत पांडेय, मोहित सोनकार, झांकी प्रभारी-प्रथम कुमार, राहुल,पियुष, आदित्य सिंह, छोटू सिंह और रौनक सिंह को क्लब में दायित्व मिला। अध्यक्ष ने सभी के उनके दायित्वों का बोध कराया साथ ही दायित्वों मिलने पर सभी शुभकामनाएं दी।

बैठक में मुख्य रूप से गोलू अरोड़ा, साकेत, सौरव गणक, राहुल रोशन, चिन्ते राणा, किशन आनंद सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply