राष्ट्रीय सेवा मंच ने गरीबों के बीच किया भोजन वितरण, 9 वर्षों से सेवा जारी

भुरकुंडा: समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय सेवा मंच द्वारा मानव सेवा की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए रविवार को भुरकुंडा साप्ताहिक बाजार में 150 गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच पुड़ी-सब्जी का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस पुनीत कार्य में मंच के अध्यक्ष डब्लू सिंह के नेतृत्व में कई समाजसेवी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

इस सेवा कार्य में प्रमुख रूप से उमाशंकर जायसवाल, दिलीप गंजू, विजय राम, उदयभान दुबे, अशोक झा, रेणुका दास, मुस्कान प्रवीण, लखन राम, डॉ. जयश्री मेहता, मोहम्मद शाहिद, डॉ. के.सी. दास, कन्हैया कुमार सहित कई अन्य समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने जरूरतमंदों को भोजन परोसा और उनकी जरूरतों को समझने का प्रयास किया।

9 वर्षों से निरंतर जारी सेवा
राष्ट्रीय सेवा मंच द्वारा पिछले 9 वर्षों से जनसहयोग के माध्यम से यह भोजन सेवा चलाई जा रही है। इस पहल का उद्देश्य समाज के गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराना और उनमें आत्मसम्मान की भावना बनाए रखना है। मंच के सदस्यों ने इस सेवा को और अधिक विस्तार देने का संकल्प लिया और समाज के सभी वर्गों से इस अभियान में सहयोग की अपील की।
“सेवा ही संकल्प” के मंत्र के साथ राष्ट्रीय सेवा मंच आगे भी जरूरतमंदों के लिए कार्य करता रहेगा।

Leave a Reply