मथुरा: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात अपराधी फाती असद, UP समेत इन तीन राज्यों में फैला रखा था दहशत

मथुरा। यूपी के मथुरा जिले में रविवार को पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपए का इनामी कुख्यात बदमाश फाती असद मारा गया। फाती पर तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। उसका तीन राज्यों में आतंक था। पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम रखा था।

हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर का रहने वाला फाती असद की मुठभेड़ में मौत की पुष्टि मथुरा के डीआईजी शैलष पांडे ने की है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह एक लाख का इनामिया दुर्दांत अपराधी फ़ाती असद पुत्र यासिन गढ़ मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ एक मुठभेड़ में मारा गया।

फाती के खिलाफ तीन दर्जन से ज़्यादा लूट, डकैती, हत्या के ज्ञात मुक़दमे है। फाती के साथ साथ रविवार सुबह हाईवे थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ हुई, जिसके यह दुर्दान्त अपराधी घायल हुआ, अस्पताल में डॉक्टर ने इसे मृत घोषित किया। यह कुख्यात छैमार गिरोह का सरग़ना था। मथुरा से वांछित था, यह अंतर्राज्यीय गिरोह का सरग़ना था। इसके विरुद्ध उत्तरप्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में मुक़दमे दर्ज थे।

Leave a Reply