रिझूनाथ चौधरी मेमोरियल इंटर महाविद्यालय सिरु में शासी निकाय का गठन, स्थानीय विधायक ममता देवी हुईं शामिल

दुलमी(रामगढ़)।दुलमी प्रखंड स्थित रिझूनाथ चौधरी मेमोरियल इंटर महाविद्यालय, सिरु में शनिवार को शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) के गठन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर रामगढ़ की विधायक ममता देवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं और शासी निकाय के गठन की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया। इस दौरान महाविद्यालय के विकास, शैक्षणिक गुणवत्ता और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर गहन चर्चा की गई। स्थानीय विधायक ममता देवी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के विकास में शासी निकाय की भूमिका अहम होती है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि महाविद्यालय को हर संभव सहयोग दिया जाएगा, जिससे यहाँ के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

मौके पर दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, मनोज पुझर, प्रधानाचार्य
लोचन राम महतो, राजनंदन महतो, राजेश कुमार ओहदार, कामेश्वर महतो,
संदीप कुमार, विकाश कुमार,
दमारलाल महतो, आशीष कुमार, अरम रिज़वान, कविता कुमारी, सुनीता कुमारी, सूदन कुमार,वीणा कुमारी, छोटन कुमार,
विनोद महतो उपस्थित थे।

Leave a Reply