सिमडेगा जिला के सभी लॉज, सराय, अतिथिशाला, धर्मशाला और होटलों में ठहरने वाले लोगों पर से निगरानी रखने और ठहरने वाले लोगों के सत्यापन हेतु, सिमडेगा पुलिस के द्वारा आज Guest Verification App. लॉन्च किया गया है।
सिमडेगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आज इस एप का लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि एसपी सिमडेगा सौरभ उपस्थित हुए। एप लॉन्चिंग कार्यक्रम में एसपी सिमडेगा सौरभ ने बताए कि इस एप का निर्माण एनआईसी सिमडेगा के द्वारा किया गया है। एसपी ने कहा कि सभी होटलों, गेस्ट हाउस, धर्मशाला के मालिकों को उनके यहां ठहरने वाले लोगों की जानकारी उक्त App के माध्यम से भरना अनिवार्य होगा। एसपी ने बताए कि इसका मुख्य उद्देश्य जिलान्तर्गत उक्त स्थानों में ठहरने वाले लोगों का सत्यापन करना और उसपर निगरानी रखना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने सभी होटल संचालकों को इस सिस्टम के जरिए अपने होटल के गेस्ट एंट्रीज का संचालन करने को कहा है। जिससे विकट परिस्थिति में होटल संचालक परेशानी से बच सकें।
कार्यक्रम में डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने इस एप को वर्तमान परिवेश में घटित होने वाली घटनाओं के परिदृश्य में सुरक्षा के लिहाज से एक जरूरत बताया।
कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस एप के संचालन की जानकारी एक्सपर्टों द्वारा दी गई।
मौके पर एसडीपीओ बैजू उरांव, डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह, डीआईओ गौरव कुमार, सभी होटल संचालक आदि उपस्थित रहे।