अवैध माइंस कब्जा को लेकर कारोबारियों में हो रही है रंजिश, कभी भी हो सकता है खूनी संघर्ष
कुजू ओपी क्षेत्र के करमा और मुरपा स्थित फक्ट्री में खरीदें जा रहें हैं अवैध कोयले
मनोज कुमार झा
कुजू / मांडू : रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत मांडू थाना, घाटो और कुजू ओपी क्षेत्र कोयला के अवैध कारोबारियों के लिए सबसे पसंदीदा क्षेत्र बन गया है। राज्य के धनबाद,रांची,बोकारो और दूसरे जिलों के भी कोयला तस्कर यहां से कोयले का अवैध कारोबार करना शुरू कर दिया है l रामगढ़ जिले से चल रहे कोयले के अवैध कारोबार की चर्चा झारखंड की राजधानी रांची में भी खूब हो रही है l इसके बावजूद सरकार और पुलिस प्रशासन क्यों चुप्पी साधे हुए हैं l यह भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है l सबसे बड़ी बात की राज्य के विपक्षी पार्टियों के नेता भी कोयले की अवैध खनन और कारोबार को लेकर आवाज नहीं उठा रहे हैं l जिसका परिणाम यह है कि रामगढ़ जिले में कोयले का अवैध खनन और कारोबार चरम पर पहुंचा हुआ है l मांडू प्रखंड कोयला के अवैध खनन और कारोबार का मुख्य केंद्र बन गया है l मांडू के वेस्ट बोकारो,मांडू और कुजू क्षेत्र से कोयला का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार चल रहा है l वर्तमान समय चर्चा की माने तो इन क्षेत्रों से निकल जा रहे अवैध कोयले कुजू क्षेत्र स्थित स्पंज फैक्ट्रीयों में गिराई जा रही है l मांडू प्रखंड के कुजू,वेस्ट बोकारो और मांडू क्षेत्र के रहने वाले कोयला के अवैध कारोबारी जमकर धड़ल्ले से कोयले का अवैध कारोबार कर रहे हैं l कोयला के अवैध कारोबार के बीच चर्चा की माने तो कोयला के अवैध कारोबारी फैक्ट्री में 4000 से लेकर 4500 रुपए के बीच कोयले को बेच रहे हैं l रामगढ़ जिले से चल रहे कोयले के अवैध कारोबार को लेकर जिला प्रशासन सख़्त है। जिला के उपायुक्त चंदन कुमार जिले से कोयले के अवैध खनन और कारोबार को रोकने की दिशा में कार्य करते नजर आते हैं l वर्तमान समय उन्होंने बेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के कोतरे जंगल में बड़े पैमाने पर चल रहे कोयले के अवैध खनन को बंद कराने का काम किया है l लेकिन वही दूसरे तरफ यह भी चर्चा है कि मांडू थाना क्षेत्र, वेस्ट बोकारो और कुजू ओपी क्षेत्र के कई क्षेत्रों में कोयले का बड़े पैमाने पर अवैध खनन और कारोबार चल रहा है l इधर चर्चा है कि इन क्षेत्रों में अवैध माइंस पर कब्जा करने को लेकर कोयला तस्करों में आपसी रंजिश के वजह से तनाव उत्पन्न हो गया है। कभी भी खूनी संघर्ष होने से इनकार नहीं किया जा सकता।