डॉ. एस राधाकृष्णन् शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुकरीगढ़ा, लारी, रामगढ़ के बहुउद्देशीय सभागार में आज दिनांक 28.02.2025 दिन शुक्रवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं डॉ० एस० राधाकृष्णन् शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुकरीगढ़ा, लारी के संयुक्त तत्वाधान में अर्न्तराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम् आज के मुख्य अतिथि महेन्द्र कुमार सिंह (शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास सह प्रांत संयोजक) ने अर्न्तराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कहा कि हमें दूसरी भाषा के सीखने के साथ अपनी मातृभाषा को प्राथमिकता देनी चाहिए। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय कुमार प्रभाकर ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होनी चाहिए, इसके बिना हमारा अस्तित्व नहीं।
तत्पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार उपाध्याय एवं शिक्षकगण मुख्य रूप् से उपस्थित रहें एवं अपने विचारों को रखा। बी०एड० अर्न्तराष्ट्रीय मातृभाषा संगोष्ठी में बी०एड० प्रशिक्षुओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में शाइका परवीन, सतेन्द्र कुमार, सबिता कुमारी, मोनिका कुमारी, दीक्षा कुमारी, निदा फिरदौस एवं खुशबू भगत इत्यादि शमिल थे।
मंच का संचालन सहायक प्राध्यापक नयन कुमार मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० अशोक राम के द्वारा किया गया।
उपस्थित शिक्षकों में मुरारी कुमार दुबे, सुप्रिया बर्मन, इन्दु झा तथा कर्मचारियों में नन्दलाल कुमार, इत्यादि मौजूद रहे।