राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के समापन समारोह का आयोजन

दुमका। 21 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के समापन समारोह का आयोजन किया किया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया तथा अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दुमका,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मसलिया एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जामा इत्यादि द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में इंडियन आइडल सीजन 6 में अपनी जगह बनाने वाले गायक रजत आनंद ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। इसके बाद सरायकेला से आए कलाकारों ने नटुआ नृत्य प्रस्तुत किया। 

समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सका है। इसके लिए आप सभी को आभार। हिजला मेला यहां की संस्कृति की परिचायक है। यह मेला यहां की संस्कृति यहां की आत्मा को संजोए रखने का कार्य कर रही है।

इस दौरान सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित हिजला मेला की स्मारिका का विमोचन उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया।

राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2025 में घड़ा उतार प्रतियोगिता में चांदो पानी मुरु टोला के टीम ने घड़ा उतारकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया। इस दौरान घड़ा उतार प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों का जिला प्रशासन द्वारा हौसला बढ़ाया गया।

मौके पर सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply