पाकिस्तान पर लटक रही हार की तलवार, भारत को मिलेगा टिकट टू सेमीफाइनल!

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब मेजबान पाकिस्तान पर बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड से मिली करारी हार ने पाकिस्तान का खेल बिगाड़ दिया। पाकिस्तान का अगला मैच भारतीय टीम के साथ है। ऐसे में मुकाबले के हालात करो या मरो वाले बन चुके हैं। कल यानी की रविवार को पाकिस्तान की टीम भारत के सामने उतरी तो उसे जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। पाकिस्तान अगए अब एक भी मैच हारी तो उसके सेमीफाइनल में जाने के रास्ता लगभग बंद हो जाएंगे।

भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत शानदार जीत से साथ हुई, तो वही पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार पड़ी। अब इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस शुरू हो चुकी है और ऐसे में पाकिस्तान की टीम पहली हार के बाद ही बाहर तलवार लहरा रही है। ग्रुप-A की चारों टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया, तो भारत ने बांग्लादेश को धूल चटाया। मेबजान पाकिस्तान अगर इस रेस में रहना चाहता है तो उसे एक मैच जीतना होगा तो ही उसके सेमीफाइनल की उम्मीद बनी रहेगी।

हारा तो सीधा बाहर

कल होने वाले मैच में अगर पाकिस्तान की टीम हारी सेमीफाइनल की दौड़ से सीधा बाहर हो सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद अगर कल उनसे भारतीय टीम को हराया तो उसकी सारी उम्मीदें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर टिक जाएंगी। अगर यहां भी हार मिली तो पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बाहर का रास्ता देखना होगा।

क्या जीत पाएगा पाकिस्तान

पहले मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान को अब अपने आगे आने वाले दोनों ही मैच जीतने होंगे। भारत और बांग्लादेश को हराकर ही टीम सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी। पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को भारत और 27 फरवरी को पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ है। अगर पाकिस्तान की टीम को भारत से हार मिली और बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिलती है तो फिर यह मामला नेट रन रेट पर टिक जाएगा।

भारत के खुले है सेमीफाइनल के दरवाजे

पाकिस्तान को हराने के साथ ही भारत अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर लेगा। बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट का आगाज करने वाली भाकतीय टीम को दूसरी जीत के साथ ही अगले दौर में लगभग जगह मिल जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच भी अगर भारत जीतता है तो वो सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

Leave a Reply