गोकुल पब्लिक स्कूल में मनाए गए 3rd Annual Function बहुत ही सफ़ल रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी सदस्य,बच्चे, अभिभावकगण ओर वहां उपस्थित सभी अतिथियों ने अपना योगदान दिया। “आप सभी अभिभावकों और अतिथियों ने अपना कीमती समय निकाल कर हमारा मनोबल बढ़ाया इसके लिए विद्यालय प्रबंधन आप सभी को धन्यवाद करती है।”
Chief Guest श्रीमती ममता देवी ने सभी बच्चों की प्रतिभा देखकर उनकी भरपूर प्रशंसा की और यह भी कहा कि यह स्कूल इस क्षेत्र का सबसे अच्छा और No.-1 स्कूल है। और सभी बच्चों से कहा अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलेगी।
BDO डॉ. सुधा वर्मा ने कहा कि इस स्कूल का वातावरण बहुत ही शांत और सकारात्मक है । एक Ideal School का Place जैसा होना चाहिए बिल्कुल ही वैसे जगह में यह स्कूल स्थित है। इस जगह में बच्चों की पढ़ाई में किसी भी तरह की कोई Disturbance नहीं होती है। सभी Parents को सलाह देते हुए कहा कि यदि अपने बच्चे के लिए अच्छा माहौल चाहते है तो गोकुल पब्लिक स्कूल में अवश्य भेजें।
पतंजलि योगपीठ भारत स्वाभिमान झारखण्ड के राज्यप्रभारी श्री रामजीवन पांडे जी ने स्कूल के डायरेक्टर सर और प्रिंसिपल ma’am की खूब प्रशंसा करते हुए कहा इस क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जो भी योजनाएं ओर World class Facilities उपलब्ध करा रहे है वो बहुत ही सराहनीय है।
सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वो भी विद्यालय ओर बच्चो के विकास में अपना योगदान दें।
विशिष्ट अतिथि श्री संजय प्रभाकरजी ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय के सभी बच्चे और शिक्षक – शिक्षिकाएं बहुत ही मेहनत ओर लगन के साथ काम कर रहे हैं। यहां का माहौल बहुत ही सकारात्मक है। इस विद्यालय से बाकी विद्यालयों को भी प्रेरणा लेना चाहिए।
समाजसेवी श्री पंचम चौधरी ने कहा कि मैने अपने जीवनकाल में आजतक किसी भी स्कूल में बच्चों द्वारा इस तरह की प्रस्तुति नहीं देखा। सभी बच्चों की खूब प्रशंसा की।
बच्चों द्वारा Army Act दिखाएं जाने पर वहां उपस्थित Special Guest Mr. चतुर्भुज कश्यप जी के आंखें नम हो गई। उन्होंने कहा बच्चो ने फिर से पुरानी यादें ताजा कर दी और दिल में अपने देश के प्रति एक नया जोश भर दिया। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
अंत में विद्यालय के डायरेक्टर प्रवेश कुमार जी ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक क्लास बढ़ाया जाएगा। इस वर्ष Pre – Nur से Std – 6 तक बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है और 10+2 तक की पूरी तैयारी भी हो गई है। उन्होंने वादा किया कि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए कही ओर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही vision है – इस क्षेत्र के सभी बच्चों को ” अच्छी और बेहतर शिक्षा का मजबूत नींव देना।” जिसे पूरा करने के लिए हमारा पूरा Team कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रहे हैं। और आगे भी करते रहेंगे।