कांकेर। कांकेर नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारियों का जनवरी माह के वेतन से प्लेसमेंट एजेंसी ने एक हजार रुपए की कटौती कर वेतन का भुगतान किए जाने के विरोध में आज राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
आज जारी एक बयान में यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश देवांगन ने कहा कि नगर पालिका के प्लेसमेंट एजेंसी कर्मचारियों का शोषण कर रहे है,उल्लेखनीय है कि यूनियन के शिकायत के आधार पर ही पूर्व के प्लेसमेंट एजेंसी का ठेका निरस्त हुआ था और अब नया प्लेसमेंट एजेंसी ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर कर्मचारियों के अधिकार का हनन किया है।
श्री देवांगन ने बताया कि नगर पालिका में पूरी तरह से अंधेरगर्दी चल रहा है कोई निगम कानून को पालन करने को तैयार ही नहीं है। आज सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी से 03 दिवस के भीतर अवैध रूप से वेतन से कटौती की गई राशि कर्मचारियों को भुगतान करने,वेतन के पूर्व सभी कर्मचारियों को वेतन पर्ची देने, और एक सप्ताह में ई एस आई कार्ड दिलाने की मांग की गई है।
मजदूर नेता ने कहा प्लेसमेंट कर्मचारियों की लड़ाई जारी रहेगी, प्लेसमेंट कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय,अत्याचार पर पहले से ही यूनियन ने राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत किया गया है।
यूनियन नेता ने कहा कि निकायों में प्लेसमेंट एजेंसी की आवश्यकता पर ही प्रश्नचिन्ह दागते हुए कहा कि प्लेसमेंट एजेंसी कर्मचारियों का शोषण कर रहे है और श्रमिकों के अधिकार का हनन भी हो रहा है।