जेईई मेंस में डीएवी रजरप्पा के दो छात्र सफल

एन टी ए ने मंगलवार को जे०ई०ई० मेंस–2025 सेशन–1 का रिजल्ट जारी कर दिया। बताते चले कि एन०टी०ए० ने जे०ई०ई० मेंस–2025 की परीक्षा पिछले महीने राष्ट्रीय स्तर पर 22,23,24,28 और 29 जनवरी तक दो पालियों में ली थी। जे०ई०ई० की परीक्षा में डीएवी रजरप्पा के दो छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखा। डीएवी रजरप्पा के *नमन कुमार* ने *97.08* तथा *ऋषिका पोद्दार* ने *90.66* प्रेसेंटाइल प्राप्त कर डीएवी विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि पर झारखंड प्रक्षेत्र डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी व डीएवी विद्यालय के प्राचार्य डॉ० एस०के० शर्मा ने सफल छात्रों के माता–पिता को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया और बच्चों को स्मृति चिह्न देकर उन्हें जी०ई०ई० एडवांस की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित कर सफल होने के लिए शुभकामनाएं दीं। सफल प्रतिभागियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस सफलता का श्रेय अपने माता–पिता और विद्यालय के शिक्षकों की कड़ी मेहनत तथा उनके उचित मार्ग दर्शन का ही देन है जो हमने सफलता की एक सीढ़ी ऊपर चढ़े हैं। अंत में विद्यालय प्राचार्य और समस्त विद्यालय परिवार ने छात्रों को इसी तरह से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सभी ने सफल प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply