देहरादून। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह ने कहा है कि आज जिस तरह से हाई कोर्ट ने सरकार से उमेश पर मेहरबानी का जवाब मांगा है। वो दर्शाता है कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ ऐसे लोगों को समर्थन देती है जो देवभूमि को शर्मसार करने का कार्य करती हैं।जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों से, दबंग माननीयों को सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान करना शर्मनाक है। इसके अलावा रुड़की सिंचाई विभाग के बड़े बंगले विवादित विधायकों को कैसे और क्यों हुए आवंटित किए गए ।एक तरफ सरकार मलिन बस्तियों को ध्वस्त करने पर आमादा है ।गरीबों के घर उजाड़ने को तैयार है। वहीं उमेश कुमार पर इतना करम क्यों। इसकी वजह सिर्फ ये है कि ये उमेश ही थे जिन्होंने कांग्रेस की सरकार गिराने का कार्य किया था।और भाजपा तो ठहरी लोकतंत्र की हत्यारी, बड़ा आपराधिक इतिहास, और उस पर Y+ कैटेगरी की सुरक्षा का क्या आधार है ।कांग्रेस पार्टी ने सदैव इस पर सवाल खड़े किए। 75,000 -1 लाख प्रति माह के किराए वाले गंग नहर बंगले को महज 1600 रुपए प्रति माह में विधायक उमेश को किसने आवंटित किया। इसका खुलासा तो करना ही होगा।