चाणक्य मंत्र संवाददाता
गोला । गुरुवार को मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत गोला प्रखंड में आयोजित पशु वितरण कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक ममता देवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पशुपालकों के बीच बकरियों और मुर्गियों का वितरण किया गया।
विधायक ममता देवी ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को प्रोत्साहन प्रदान करना और उनकी आय में वृद्धि करना है। इस कार्यक्रम से पशुपालकों को न केवल आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी, बल्कि यह क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने का भी एक सशक्त माध्यम है। मौके पर डॉ राजेश, बीस सूत्री सदस्य गौरी शंकर महतो, तसलीम अंसारी, सगीर अंसारी, राजकुमार महतो, हेमलाल महतो, मिथलेश कोटवार सहित दर्जनों लाभुक शामिल थे।