कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्रों और शिक्षकों ने बड़ी उत्सुकता के साथ देखा। इस कार्यक्रम का आयोजन छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने और उन्हें आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने के लिए प्रेरित करने हेतु किया जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस वार्ता के दौरान छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने परीक्षा के दौरान तनाव को दूर करने, समय प्रबंधन और पढ़ाई के प्रभावी तरीकों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने छात्रों को कहा कि परीक्षा को डर की बजाय एक अवसर के रूप में देखें और आत्मनिर्भरता के साथ तैयारी करें।
विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम से छात्रों को न केवल परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव मिले, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ा। छात्रों ने प्रधानमंत्री की बातचीत को प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह कार्यक्रम उनकी परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा।
विद्यालय में इस कार्यक्रम को देखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य शम्मी राज,अमरदीप नाथ शाहदेव,रेखा पाठक,शशि कान्त आदि उपस्थित थे।