भुरकुंडा में 1 अप्रैल को भव्य मंगला शोभा यात्रा निकाली जायेगी: विहिप
भुरकुंडा (रामगढ़): भुरकुंडा के भदानी नगर रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार को श्री हनुमान मंदिर में आगामी रामनवमी महापर्व के निमित्त विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल बजरंग भुरकुंडा की बैठक संपन्न हुई।बैठक में विहिप और बजरंग दल सहित भुरकुंडा क्षेत्र के प्रबुद्ध जन भी उपस्थित रहे।बैठक में भुरकुंडा में बजरंग दल के द्वारा आपसी सहमति के साथ रामनवमी में निकलने वाले मंगल शोभा यात्रा की तिथि तय की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भुरकुंडा में दिनांक 1 अप्रैल दिन मंगलवार को भव्य मंगला शोभा यात्रा निकली जाएगी। जिसमें भुरकुंडा के सभी अखाड़ा, गांव की सभी समितियां तथा रामनवमी समिति को सम्मिलित किया जाएगा। मंगला शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए भुरकुंडा के सभी सनातनी सहित भुरकुंडा के सभी मंदिर कमेटी के लोगों को भी सम्मिलित किया जाएगा। बैठक में हेहल में हुए सरस्वती पूजा में विवाद को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद भुरकुंडा खंड पालक अनामिका श्रीवास्तव, बजरंग दल संयोजक किशोर कुमार, समाजसेवी सागर दांगी, समाजसेवी नितेश ओझा, विद्यार्थी परिषद संयोजक शुभम गिरी, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष श्रवण कुमार, चिकोर अध्यक्ष सूरज कुमार, अभिषेक पटेल, सुजीत कुमार, विक्की कुमार,बजरंग दल संयोजक चिकोर सोनू कुमार, रोशन कुमार, प्रशांत सिंह नीरज सिंह रवि सिंह ज्वाला सिंह पुणे सिंह रोहित सोना विक्की सिंह सहित अन्य मौजूद थे ।