गरीब परिवारों के महिला और दुकानों के कर्मचारियों का एक लाख रुपए का बीमा घोषणापत्र में शामिल
कांकेर। नगर निकाय चुनाव में कांकेर नगर पालिका में राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन ने महादेव वार्ड के अलावा अन्य सभी 20 वार्डों एवं अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना समर्थन का घोषणा किया है।
आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यूनियन के राज्य महासचिव ओम प्रकाश देवांगन ने कहा कि मजदूर संगठन का मुख्य लक्ष्य विभाजनकारी ताकत को परास्त करना और जनता के हितों में जनहितैषी कार्यक्रम को लागू करना रहा है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में गरीब जनता और मेहनतकशों की बातों को स्थान मिला है।
गौरतलब है कि इस चुनाव में पहले से ही मजदूर यूनियन ने निर्णय लिया था कि मुद्दे के आधार पर भाजपा छोड़ अन्य पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन किया जायेगा।
मजदूर नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्थानीय घोषणापत्र में घोषणा किया है कि गरीब परिवारों को संपत्ति कर,समेकित कर और पानी की बिल मुफ्त करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजेगी,नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारियों का नियमितीकरण का प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित करने के साथ जब तक नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक कर्मचारियों के यूनियन को कार्य का ठेका देना,नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक गरीब परिवार के एक महिला का एक लाख रुपए का बीमा,दुकानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों का वार्षिक एक लाख रुपए का सामूहित बीमा, 25 लाख तक निर्माण कार्य युवाओं की समिति को दिया जाएगा,महिला स्वसहायता समूह और बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार को प्रोत्साहित कर रोजगार देना।कन्या के विवाह हेतु सामुदायिक भवन और पानी टैंकर मुफ्त,नगर में इनडोर स्टेडियम का निर्माण,श्रद्धांजलि राशि 5 हजार रुपए का भुगतान करना,सरकारी भूमि पर काबिजों को पट्टा देना ,विकास कार्य में जनभागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु वार्ड स्तर पर समिति का गठन,जनजाति समाज की सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने हेतु योजना जैसे जन हितकारी 14 बिंदुओं को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि अब तक कांग्रेस पार्टी छोड़ अन्य किसी भी राजनैतिक पार्टियों ने स्थानीय स्तर पर कोई घोषणा पत्र जारी नहीं किया है।