मुंबई, सोनी टीवी, जिसने भारतीय दर्शकों को प्रसिद्ध हॉरर शो ‘आहट’ से परिचित कराया था, अब अपने नए हॉरर शो ‘आमी डाकिनी’ के साथ इस शैली को नया आयाम देने जा रहा है। खूबसूरत और रहस्यमयी कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित, आमी डाकिनी प्रेम, पीड़ा और प्रतिशोध की प्रबल और रहस्यमयी दास्ताँ को उजागर करेगा। इस रहस्यमयी और डरावनी भूमिका में जान डालने का काम करेंगी प्रतिभाशाली अभिनेत्री शीन दास, जो ‘डाकिनी’ के किरदार में नज़र आएँगी।
शो की कहानी ‘डाकिनी’ के भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक संघर्ष को दर्शाती है। डाकिनी ऐसी महिला है, जिसकी आत्मा दशकों से जीवन और मृत्यु के बीच फँसी हुई है। गहरे दुःख, अधूरे प्रेम और अन्याय के बोझ तले दबी हुई, वह अपने खोए हुए पति की तलाश में इस दुनिया में लौटती है। उसकी इस खोज का सफर डर और सिहरन से भरा हुआ होगा। इस हॉरर शैली में अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू करने के लिए तैयार, शीन दास ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “इस शो की सबसे रोमांचक बात यह है कि यह हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम है।