38 वे राष्ट्रीय खेल :उत्तराखंड मे पर्यटन के लिए नयी संभावनाओं के रूप में

डॉ रवि शरण दीक्षित

एसोसिएट प्रोफेसर

राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में उत्तराखंड को 2025 में राष्ट्रीय खेल आयोजित करने का मौका मिला l 38 वे राष्ट्रीय खेल जहां विश्व स्तर पर युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक नई सीढ़ी के रूप में जाना जा रहा है, साथ ही साथ खेल गतिविधियों से युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा हैं l उत्तराखंड के राष्ट्रीय खेल अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ हल्द्वानी,रुद्रपुर, हरिद्वार,और देहरादून पर आयोजित किया जा रहे हैं l इस सामूहिक प्रयास और चिंतन ने एक बात नई सोच कि उत्पत्ति कर दी है, वह बहुत ही महत्वपूर्ण उत्तराखंड के संदर्भ में प्रतीत हो रही है जो भविष्य में और बेहतर संभावनाओं को लेकर आगे आएगी l
पहाड़ी राज्य होने के नाते सामान्यतः युवा पीढ़ी अभी उसे राष्ट्रीय गतिविधियों से थोड़ी दूरी पर नजर आती थी, परंतु पूरे देश के युवाओं को देखकर और वहां पर उनके द्वारा की जारी गतिविधियों को देखकर और विभिन्न प्रकार के खेलों की आयोजन ने युवाओं के मन में एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया है ओलंपियन सरबजीत ने देहरादून की शूटिंग रेंज की प्रशंसा करते हुए बताया की भारत में इससे बेहतर नहीं उपलब्ध है ,जो उनका भविष्य में और बेहतर परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित करेगी l उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रदेश है जहां पर पर्यटन की दृष्टि से इसका हर अगला किलोमीटर एक नए पर्यटक स्थल के रूप में देख विकसित किया जा सकता है , प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण बात है कि पूरे देश के युवा टीम यहां पर भ्रमण के लिए, खेल गतिविधियों के लिए यहां पर उपस्थित हुए हैं और जब वह उत्तराखंड से संदेश लेकर अपने प्रदेशों में, विदेशो मे,देश में अपने घरों में जाएंगे, तो नई एक पर्यटक सोच को एक बढ़ावा भी देंगे और पर्यटन की दिशा में इस संभावना को देखते हुए उत्तराखंड में खेल पर्यटक भी एक नए मानक के रूप में स्थापित होने जा रहा है l सफल आयोजन करने के उपरांत सरकार को इस बात पर अवश्य विचार करना चाहिए कि इस तरह की गतिविधियों को और तीव्र गति से उत्तराखंड में आयोजित किया जाए जिससे कि कहीं ना कहीं वह पूरे विश्व में भारत में अपनी पहचान को अपने मानक को स्थापित कर पाने में सहायक होगा l

Leave a Reply