अवैध कारोबारियों के संदिग्ध गतिविधि खिलाफ डीसी से मिला पीसीआर का प्रतिनिधिमंडल

पत्रकारों की रक्षा और सुरक्षा का है ख्याल, खुलकर करे पत्रकारिता:चंदन कुमार

रामगढ़। हर तरह के ख़बरों से आम अवाम को अवगत कराने वाले पत्रकार अपनी रक्षा और सुरक्षा की मांग को लेकर प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार बीरू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रामगढ़ डीसी चंदन कुमार से मिला। पत्रकारों ने अपनी पीड़ा डीसी के समक्ष व्यक्त किया। जिसपर डीसी चंदन कुमार ने पत्रकारों से कहा कि आप सभी निर्भीक होकर पत्रकारिता करे। आपकी रक्षा और सुरक्षा का पूरा ख्याल जिला प्रशासन रखेगी। जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक आवेदन सौपा। आवेदन पर भी उन्होंने कहा कि सभी थानों में प्रतिवेदन भेजा जाएगा। साथ ही पत्रकारों पर झूठा आरोप या मुकदमा नहीं करने को लेकर निर्देशित किया जाएगा।

क्या है आवेदन में

आवेदन में कहा गया है कि जिले में विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकार कार्यरत है। रामगढ़ में कोयला तस्करी होने की सूचना मिल रही है। जिले के पत्रकार समय पर अवैध कोयला तस्करी से संबंधित खबर अपने अखबार या चैनल में प्रकाशित करते है। जिसके कारण कोयला तस्कर और इस कारोबार से जुड़े लोग काफ़ी नाराज हो रहे है। जिसके कारण समाचार संकलन करने के दौरान कोयला तस्कर द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में पत्रकारों को धमकाया जा रहा है। इसकी सूचना भी मिल रही है। कोयला तस्करों का कहना है कि तस्करी से संबंधित खबर प्रकाशित किया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। अगर कोयला चोरी की खबर प्रकाशित किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। कभी मारपीट करने तो कभी झूठा केस में फंसाने की धमकी क्षेत्र में दे रहे है।

झूठा केस में फंसाने, मारपीट करने, दुर्यवहार करने की आशंका

जिसके करण जिले और क्षेत्र के पत्रकारों को आशंका है कि कोयला तस्कर कभी भी झूठा केस में फंसाने, मारपीट करने, दुर्यवहार करने जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। इसीलिए आपको पूरे प्रकरण से अवगत कराया जा रहा है। ताकि भविष्य में पत्रकारों के साथ कोई अनहोनी न हो और न ही कोई पत्रकार झूठा केस का शिकार बने। जिसपर डीसी ने आश्वस्त किया है कि पत्रकार निर्भीक होकर निष्पक्ष पत्रकारिता करें। उनकी रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में थे शामिल

प्रेस क्लब रामगढ़ के उपाध्यक्ष प्रदीप राज बबलू, कोषाध्यक्ष दुर्वेज आलम, कार्यकारणी सदस्य मनोहर लहेरी, सुरेंद्र सिंह के अलावे उमेश सिन्हा, जावेद खान, अनिल विश्वकर्मा, वलीउल्लाह, धर्मेंद्र पटेल, मोतीउल्लाह, प्रिंस वर्मा, सतीस सिंह, कृष्ण कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply