पखांजूर। कांकेर जिला के पखांजूर तहसील में वनभूमि पर काबिजों को वनभूमि का पट्टा वितरित करने की मांग पर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया है।उक्त आशय की जानकारी वनाधिकार संघर्ष मंच की कार्यकारणी समिति की बैठक के बाद मंच के सचिव खोमेश शोरी ने आज एक प्रेस बयान जारी कर दी।
बैठक की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विगत 7 जनवरी के आंदोलन के बाद अनेकों ग्रामीणों ने मंच के नेताओं से संपर्क कर आवेदन भर रहे है।इस सिलसिला को जारी रखने का निर्णय लेते हुए इस अभियान को और सघन करने पर बल दिया गया है।
नेता ने कहा कि बैठक में यह भी निर्णय लिया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अगर ग्राम सभा में पट्टा हेतु कोई सार्थक चर्चा नहीं होती है तो पखांजूर एसडीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो अभियान चलाए जाने का निश्चय किया गया है।
नेता ने आगे बताया कि फरबरी माह के अंत में पखांजुर में एक तहसील स्तरीय कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा जिसमें आंदोलन को और व्यापक रूप देने के संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में आंदोलन को कामयाब करने के लिए ग्रामीणों और आम जनता से धनराशि और सामग्री संग्रहण किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष श्री छोटे लाल जी ने की।
बैठक में मंच के संरक्षक महेश्वर शर्मा के अलावा राम लाल कोमरा, भानु हिड़को,देऊ उसेंडी,फागू राम मंडावी,सोमारी कोमरा,कविता दुग्गा, रायसु कोर्राम,माधव नेताम,हिरोली कोर्राम, गेब्रियल सायं एक्का,कमलेश कुमार,ईश्वर रजक,राम सिंह,धनवान नाग सहित अन्य लोग मौजूद थे।