राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आयेंगे महाकुम्भ, मुख्यमंत्री ने जारी किया दिशा निर्देश

President, Prime Minister will come to Mahakumbh: महाकुम्भ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन की संभावनाएं बन रही हैं। इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ का भ्रमण और अधिकारियों के साथ समीक्षा किया। उन्होंने अधिकारियों को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री सहित अनेक गणमान्य जनों का प्रयागराज आगमन को प्रस्तावित बताते हुए इसके लिए सभी तैयारी पूरी रखने का निर्देश दिए।

Leave a Reply