सी आई एल के तत्वावधान में रजरप्पा कोयलांचल स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन 18 जनवरी को हुआ। युवा महोत्सव के तहत् सीसीएल रजरप्पा स्थित डीएवी विद्यालय में आत्मरक्षा में जूडो–कराटे का प्रशिक्षण, प्राचार्य महोदय द्वारा प्रेरक सत्र, विभिन्न प्रकार के खेल–कूद, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के छात्र–छात्राओं को सर्वांगीण विकास हेतु प्रशिक्षण देना था। बच्चे पूरे उत्साह एवं जोश के साथ कार्यक्रम में बढ़–चढ़कर भाग लिए। कार्यक्रम में उत्साहित प्रतिभागियों का उत्साह देखकर झारखंड जोन डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एस० के० शर्मा ने भूरी–भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। विद्यार्थी जीवन ही ऐसा जीवन है जो जितना प्रयास करेंगे, वह उतना ही भविष्य में निखरेंगे एवं चमकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है तो दूसरी तरफ शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ होते हैं। प्राचार्य महोदय के द्वारा कक्षा दसवीं एवं 12वीं के छात्राओं को प्रेरक सत्र भी लिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि परीक्षा को मानसिक दबाव से नहीं लेंगे। मानव जीवन ही परीक्षा है। जीवन मिला है तो पग–पग पर परीक्षाएँ होंगी। परीक्षा से घबराना नहीं है बल्कि परीक्षा देकर आगे बढ़ना है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना। निबंध लेखन (अंग्रेजी) भाषा) में सफल प्रतिभागी साक्षी बक्शी (प्रथम), सुमित कुमार सिंह (द्वितीय) तथा ऋषिका वैष्णवी (तृतीय) तथा हिंदी भाषा में रितेश राज(प्रथम), गुंजन कुमारी (द्वितीय) तथा जूही नाज एवं ज्योति कुमारी (तृतीय) को मिला। सफल प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।