कांकेर। कांकेर नगरपालिका के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने पिछले दो माह से अपने अधिकारों को लागू करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे।आखिरकार जिला प्रशासन ने नगर पालिका के प्लेसमेंट एजेंसी का ठेका को निरस्त करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन के राज्य महासचिव ओम प्रकाश देवांगन ने इसे कर्मचारियों की जीत बताया है।
गौरतलब है कि निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारियों के आंदोलन का सक्रिय रूप से राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन ने समर्थन करते रहे है। राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन ने जिलाधीश और नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक शिकायत पत्र में प्लेसमेंट एजेंसी का ठेका निरस्त करने की मांग किया था।
यूनियन के नेताओं का कहना था कि प्लेसमेंट एजेंसी श्रम कानूनों का खुले आम उल्लंघन कर रहा है और सरकार के आदेश और ठेका के नियम और शर्तों का पालन नहीं कर रहा है।ठेकेदार नियम और शर्तों के अनुरूप कर्मचारियों को किसी भी माह निर्धारित 7 तारीख को वेतन का भुगतान नहीं किया है।नियमित रूप से कर्मचारियों के भविष्यनिधि और कर्मचारी राज्य बीमा (ई एस आई) में राशि जमा नहीं कर कर्मचारियों और उनके सभी आश्रित परिवार के सदस्यों को मुफ्त चिकित्सा के अधिकार से वंचित किया है।
यूनियन नेता ने यह भी मांग किया था कि कांकेर नगर पालिका के साथ जिला के अन्य जिला पंचायतों में भी प्लेसमेंट एजेंसी इसी प्रकार कानूनों का उल्लंघन किया है उन सभी का ठेका निरस्त किया जाना चाहिए ।
यूनियन के उपाध्यक्ष नजीब कुरैशी ने प्लेसमेंट एजेंसी का ठेका निरस्त करने को ही पर्याप्त कदम नहीं माना है उन्होंने मांग किया है श्रम कानूनों का उल्लंघन करने वाले प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ जिला प्रशासन कानूनी कार्यवाही करें।
यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सुखरंजन नंदी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि नगर पालिका प्लेसमेंट एजेंसी का अंतिम भुगतान पर रोक लगाए,क्योंकि संगठन ने भविष्यनिधि एवं अन्य संबंधित विभागों में इसकी शिकायत की गई है जब तक शिकायतों का निराकरण नहीं हो जाता तब तक ठेकेदार को कोई भुगतान न हो वही नियम और शर्तों के अनुरूप ठेकेदार के जमा राशि को राजसात किया जाना चाहिए इसी प्रकार जिला के सभी नगरीय निकायों का ठेका निरस्त होना चाहिए।