अयोध्या हर ओर गूंजेगी रामधुन :मुकुंद साव

चौपारण(हजारीबाग)। अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाएगी, इसकी तैयारियां जोरों पर की गई हैं. 11 से 13 जनवरी तक होने वाले इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं को शामिल होने का मौका मिलेगा. इस बार वे लोग भी इस आध्यात्मिक उत्सव का हिस्सा बन सकेंगे, जो पिछले साल ऐतिहासिक प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे.उक्त जानकारी प्रेस मीडिया के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद के स्थायी सदस्य और अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के प्रदेश महामंत्री मुकुंद साव ने राम भक्तों तथा देश भक्तों को दिया है,अयोध्या में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने की तैयारियां भव्य हुई हैं. 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस समारोह में आम लोगों के लिए भी द्वार खुले रहेंगे. वे लोग भी शामिल होंगे, जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे. मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, करीब 110 वीआईपी भी शामिल होंगे. अंगद टीला स्थल पर एक जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जिसमें 5,000 लोग एक साथ बैठ सकते हैं,जानकारी के लिए बता दूं कि हिंदू पंचांग के अनुसार पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी को श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था,तदनुसार 11 जनवरी को वर्षगांठ मनाया जाएगा,इस पावन तिथि पर आप सभी रामभक्तों और देशभक्तों से आग्रह है कि अपने अपने मंदिरों में विशेष पूजा प्रार्थना और दीप प्रज्वलित किया जाए, अयोध्या मंदिर प्रबंधन से जारी अनुरोध के आधार पर सभी महिला दीदियों से आग्रह किया गया है कि सुबह से शाम तक अपने अपने मंदिरों में भजन कीर्तन किया जाए,अगर दिन भर नही कर सके तो शाम को हर हाल में भजन कीर्तन मंदिरों में किया जाए,यह भी अनुरोध किया गया है कि हर हिंदू, हर रामभक्त, हर देशभक्त 11 जनवरी को शाम में अपने अपने घरों में 11 दिए अपने घर में और 11 दिए अपने मंदिरों में अवश्य जलाए,इसका नेतृत्व शिव गुरु बहने करेगी, और महिला मंडल की दीदियां सहयोग करेगी,रामभक्तों के लिए यह सबसे बड़ा त्योहार है इसलिए हर गांव में यह त्योहार आज बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है,जय श्री राम.

Leave a Reply