कार खाई में गिरने से एक की मृत्यु, तीन घायल

नैनीताल। नैनीताल जिले के ज्योलीकोट क्षेत्र में रात के अंधेरे में एक कार के गहरी खाई गिर गई। इस दुर्घटना में एक की मृत्यु हो गई और तीन घायल हो गए। वाहन में कुल चार व्यक्ति सवार थे।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात नैना गांव के पास हुई, जब वाहन संख्या यूपी-25 डीडी-4750 (वैगन आर) बरेली से नैनीताल घूमने आ रहे थे। इसी दरम्यान कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर तल्लीताल थाना और ज्योलीकोट चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस की सहायता से खाई में फंसे चारों व्यक्तियों को बाहर निकाला गया।

तीन घायल व्यक्तियों को तुरंत उपचार के लिए बीडी पांडेय चिकित्सालय, मल्लीताल भेजा गया, जबकि एक व्यक्ति मौजूम, जिसकी उम्र 26 वर्ष थी, को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में 17 वर्षीय युवराज, 18 वर्षीय पारस रस्तोगी और 42 वर्षीय वाहन चालक आलोक सक्सेना शामिल हैं। सभी घायलों का बीडी पांडेय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। मृतक मौजूम और सभी घायल बरेली के निवासी हैं।

थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि कार चालक आलोक सक्सेना वाहन चला रहे थे और सभी व्यक्ति बरेली से नैनीताल घूमने आ रहे थे। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply