पीएफ कार्यालय में की गई शिकायत
कांकेर/ छत्तीसगढ़। सहकारी विपणन संघ मर्यादित के ठेकेदार पर श्रम कानूनों का खुले आम उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि विपणन संघ में कार्यरत हम्मालों का भविष्यनिधि खाता में ठेकेदार राशि जमा नहीं कर रहा है।
आज जारी एक बयान में मजदूर नेता सुखरंजन नंदी और नजीब कुरैशी ने कहा कि नियम के अनुसार विपणन संघ में कार्यरत सैकड़ों हम्मालों का भविष्यनिधि खाता में मजदूर और ठेकेदार का अंशदान जमा होना है। राशि जमा कराने की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है लेकिन ठेकेदार ने किसी भी हम्मालों का भविष्य निधि खाता में राशि जमा करने की कोई जानकारी श्रमिक के पास नहीं है।क्यों कि मजदूर के खाता में राशि का जमा होने के बाद पीएफ कार्यालय से मजदूर के पास संदेश भेजा जाता है इस प्रकार का कोई भी संदेश पीएफ कार्यालय से मजदूरों को नही मिला है।
नेताओं ने इस संबंध में क्षेत्रीय भविष्यनिधि आयुक्त रायपुर को शिकायत किया है।
नेताओं ने विपणन संघ के अधिकारियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्य नियोक्ता होने के कारण विपणन संघ के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुकर नहीं सकता है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी इस संबंध में एक शिकायत संबंधित अधिकारी को किया गया था लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं होने के कारण अब शिकायत क्षेत्रीय आयुक्त भविष्य निधि,रायपुर को किया गया है।
नेताद्वय ने कहा कि नियोक्ता की जवाबदारी है कि वे श्रमिकों का पीएफ खाता का यू ए एन नंबर उपलब्ध कराए लेकिन ठेकेदार या विपणन संघ किसी ने भी श्रमिकों को यू ए एन नंबर उपलब्ध नहीं कराने के कारण कोई भी मजदूर पी एफ खाता से अपनी जमा राशि की निकासी नहीं कर पा रहे है।गौरतलब है कि इस बीच अनेकों श्रमिकों की मृत्यु हो गई है और अनेकों श्रमिकों की सेवा निवृत्त हो गए है।नियोक्ता के इस लापरवाही के कारण इन मजदूरों के परिवार अपने संकट के इस घड़ी में अपने जमा राशि की निकासी नहीं कर पाए है।
मजदूर नेताओं ने विपणन संघ के अधिकारी से 7 दिवस के भीतर सभी हम्मालों का यू ए एन नंबर उपलब्ध कराने की मांग की है।