शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब और बुर्का पहनने पर लगे प्रतिबंध : दिवाकर चक्रवर्ती
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री से मिलेंगे दिवाकर चक्रवर्ती
गोला(रामगढ़)।हिन्दू रक्षा दल के केन्द्रीय कोर कमेटी सदस्य दिवाकर चक्रवर्ती ने सोमवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि सरकार के द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए समान ड्रेस कोड लागू है। इसके बावजूद भी विशेष धर्म के कुछ विद्यार्थी समान ड्रेस कोड को नहीं मानते हैं। अपने मुताबिक ये विद्यार्थी शैक्षणिक संस्थानों में ड्रेस पहन के जाते हैं, जिससे शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच असमानता की भावना बढ़ती है। दिवाकर चक्रवर्ती ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब और बुर्का पहनने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगना चाहिए। सभी धर्मों के छात्रों के लिए समान ड्रेस कोड है तो फिर क्यों हिजाब और बुर्का पहनने का छुट एक विशेष धर्म के छात्रों को दिया गया है। हिजाब और बुर्का से एक विशेष धर्म का पहचान को दर्शाया जाता है। दिवाकर चक्रवर्ती ने आगे कहा कि बहुत जल्द एक टीम का गठन कर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड के शिक्षा मंत्री से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा जाएगा और मांग की जाएगी कि शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब और बुर्का पर प्रतिबंध लगे।