कुजू। नया मोड़ हजारीबाग रोड से 200 मीटर की दूरी पर पंजाबी ढाबा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के किनारे स्थित अक्षत बैंक्विट हॉल में हर साल की तरह इस बार भी नए साल 2025 के आगमन एवं 31 दिसंबर 2024 के विदाई समारोह के रात्रि में संगीत का कार्यक्रम होना तय है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अक्षत बैंक्विट हॉल के प्रबंधक विजय कुमार राय ने बताया कि संगीत एवं नृत्य का कार्यक्रम 31 दिसंबर को 7:30 से आयोजित किया जाएगा, जिसमें भोजपुरी गायिका खुशी कक्कर, मगही और खोरठा भाषा के भोजपुरी गायक लालू रंगीला एवं मशहूर भोजपुरी गायक अप्पू सिंह अक्षत बैंक्विट हॉल में संगीत का जलवा बिखेरेंगे। हाल के प्रबंधक विजय कुमार राय ने अपने-अपने सीट बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है जिसका नंबर 7644 80 0694 है। उन्होंने संगीत प्रेमियों से अपील किया है कि 31 दिसंबर को 7:30 बजे शाम से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में अपनी सीट बुकिंग कर सकते हैं, विशेष जानकारी इस नंबर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। खाने पीने की व्यवस्था की विशेष जानकारी इस मोबाइल नंबर के जरिए प्राप्त किया जा सकता है।