रजरप्पा। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के प्रतिष्ठित डीएवी विद्यालय में क्रिसमस की शानदार झलकियाँ देखने को मिली। इस अवसर पर कक्षा एल के जी से दूसरी तथा छठी कक्षा की नन्हें –मुन्हें बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हें– मुन्हें बच्चे सैंटा के वस्त्र पहने आकर्षक दिख रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत छठी कक्षा के छात्र–छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति एक सुंदर गीत से दी। तत्पश्चात बच्चों ने क्रिसमस की थीम पर हिंदी में नाट्य–मंचन भी किया। सुनियोजित कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में सौहाद्र बनाए रखने की प्रेरणा देनी थी। कार्यक्रम का संचालन नवीं कक्षा की छात्रा साक्षी बख्शी ने की। कार्यक्रम के संचालन से सभी को ऊर्जा और उत्साह भरने में सहायक बनी। इस अवसर पर झारखंड जोन डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह विद्यालय प्राचार्य डॉ. एस के शर्मा ने कहा कि आज का दिन हमें एकता, प्रेम और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। हमें अपने छात्रों को इस त्यौहार के महत्व की शिक्षा देने पर हमे गर्व है।