देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को रूद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित पाण्डव नृत्य कार्यक्रम में भाग लिया और राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सम्मिलित प्रयासों पर जोर दिया।मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केदारनाथ क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। ऊखीमठ क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की गई हैं, जिन्हें जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने केदार घाटी में आई आपदा के बाद पुनर्निर्माण कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि यात्रा को भी जल्द शुरू किया गया था।मुख्यमंत्री ने रूद्रप्रयाग जनपद को आदर्श जनपद बनाने के राज्य सरकार के प्रयासों को साझा किया और क्षेत्र में महिलाएं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रही हैं, जो देश और दुनिया में मांग प्राप्त कर रहे हैं।उन्होंने शीतकालीन चारधाम यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने यात्रा को बढ़ावा देने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं और आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ दिसंबर रविवार को वे केदारनाथ से शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत करेंगे।मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें बेरोजगारी दर में कमी, जीएसटी संग्रह में सुधार और जीडीपी में वृद्धि शामिल है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भू कानून लाया जाएगा और मंदिरों के सौंदर्यीकरण कार्यों को शीघ्र आगे बढ़ाया जाएगा।इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी, आशा नौटियाल, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार आदि उपस्थित थे।