26 से 30 दिसंबर तक पर्यटकों के लिए खास होगा यह आयोजन
मसूरी में दिखेगा आधुनिक सुविधाओं और लोक संस्कृति का नजारा
परंपरा और आधुनिकता का संगम बनेगा विंटर लाइन कार्निवाल
कार्यक्रम की भव्यता और सफलता के लिए तैयारियां जोरों पर
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में सर्दी की खुशनुमा फिजाओं के बीच इस साल मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2024 नए और भव्य अंदाज में आयोजित होगा। 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्निवाल में लोक संस्कृति, साहसिक गतिविधियां और आधुनिक सुविधाओं का अनूठा मेल देखने को मिलेगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी विभागों को इसे यादगार और उत्कृष्ट बनाने के निर्देश दिए हैं।
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में पहली बार मालरोड पर गोल्फकार्ट सेवा, लाइब्रेरी चौक का सौंदर्यीकरण, ई-टिकटिंग काउंटर और सेटेलाइट पार्किंग से शटल सेवा जैसी नई सुविधाएं पर्यटकों को आकर्षित करेंगी। साथ ही लोक व्यंजन, पारंपरिक उत्पाद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मसूरी की रौनक और बढ़ेगी। डीएफओ मसूरी और जिला पर्यटन विकास अधिकारी को साहसिक क्रियाकलाप, बर्ड वाचिंग और अन्य गतिविधियों को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।
पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव
जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्निवाल पर्यटकों और फेस्टिवल प्रेमियों के लिए न केवल मनोरंजन का माध्यम बनेगा बल्कि मसूरी की खूबसूरती और संस्कृति से उन्हें जोड़ने का एक अवसर भी होगा। उन्होंने सभी विभागों से कार्यक्रम की भव्यता और सफलता सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
नई सुविधाओं से सुसज्जित होगी मसूरी
इस वर्ष मसूरी में पहली बार मालरोड पर गोल्फकार्ट सेवा, सुसज्जित लाइब्रेरी चौक, बैरियर पर ई-टिकटिंग काउंटर, मॉर्डन साइनबोर्ड और पब्लिक इंक्वायरी काउंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा किंग्रेग और हाथीपांव सेटेलाइट पार्किंग से आधुनिक शटल सेवा शुरू की जाएगी, जिससे पर्यटकों को आवागमन में सुविधा होगी।
सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि मसूरी नगर और कार्यक्रम स्थलों का सौंदर्यीकरण, सड़क और फुटपाथ की मरम्मत, मंच निर्माण और रंग-रोगन का कार्य समय रहते पूरा किया जाए। विद्युत विभाग को झूलती तारों को हटाने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
कार्निवाल के लिए ठोस रणनीति और समन्वय
मुख्य विकास अधिकारी को कार्निवाल के आयोजन के लिए ठोस रणनीति बनाकर आयोजन समिति का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने-अपने दायित्वों का सक्रियता व समन्वय के साथ निर्वहन करने का आग्रह किया है।