नगर पालिका और पंचायतों ने चमोली में 574 व्यापारियों को किया लाभान्वित
गोपेश्वर। केंद्र सरकार की ओर से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहारा बन रही है। जिले में नगर पालिका और पंचायतों की ओर योजना के तहत वर्तमान तक 574 व्यापारियों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है। जिससे व्यापारियों की आय में वृद्धि हो रही है।
केंद्र सरकार की ओर से कोरोना काल के बाद स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवसाय को पुनः स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का संचालन शुरू किया गया। जिसमें सरकार की ओर से व्यवसायियों को तीन चरण में ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया गया। जिसमें जहां सात फीसदी ब्याज में छूट केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की गई वहीं राज्य सरकार की ओर से भी योजना में दो फीसदी ब्याज का सब्सिडी के रूप में भुगतान किया जा रहा है।
क्या कहते हैं लाभार्थी –
गोपेश्वर नगर के फल विक्रेता राधाकृष्ण तिवारी का कहना है कि कोरोना काल के बाद व्यवसाय को पुनः संचालित करना बड़ी चुनौती बन गया था। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत उपलब्ध कराया गया ऋण सहारा बना। जिस से वर्तमान में अपना व्यवसाय संचालित कर परिवार का भरण पोषण कर पा रहा हूं।
गोपेश्वर में फास्ट फूड का व्यवसाय करने वाले विजय कुमार जोशी का कहना है कि कोरोना काल के बाद व्यवसाय को संचालित करने में खासी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मिले ऋण से व्यवसाय को पुनः स्थापित करने में मदद मिली है।
चमोली जिले में वर्तमान कि 574 व्यवसायियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित किया गया है, वहीं जनपद में बैंक स्तर पर 64 आवेदन गतिमान हैं। जबकि 17 मामलों में कार्रवाई गतिमान है।
सुरेंद्र पंवार, सिटी मिशन मैनेजर, एनयूएलएम, नगर पालिका परिषद, चमोली-गोपेश्वर।