प्रत्याशियों की सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पेड न्यूज और विज्ञापन पर रखें पैनी नजर
रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 की रामगढ़ जिला अंतर्गत 22 – बड़कागांव एवं 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी एवं स्वच्छ व निष्पक्ष संचालन हेतु की जा रही गतिविधियों पर नजर रखने के मद्देनजर सूचना जनसंपर्क कार्यालय में बनाए गए एमसीएमसी कोषांग का गुरुवार को सामान्य प्रेक्षक 22- बड़कागांव वी सरवना, सामान्य प्रेक्षक 23- रामगढ़ टी वी सुभाष, पुलिस प्रेक्षक 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र देवब्रत दस एवं व्यय प्रेक्षक, 22 बड़कागांव श्री सुमेंदु कुमार दास द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान सभी प्रेक्षकों द्वारा एमसीएमसी कोषांग में जाकर किया जाए निगरानी की समीक्षा की गई इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर द्वारा 22- बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र एवं 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रत्याशियों की मीडिया मॉनिटरिंग न्यूज़ चैनल्स, अखबार एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग द्वारा किए जा रहे हैं मॉनिटरिंग की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई वहीं उन्होंने उपस्थित सभी प्रेक्षकों को प्रत्याशियों द्वारा पेड न्यूज़ एवं विज्ञापन के संबंध में भी जानकारी दिए।
मौके पर प्रेक्षकों ने प्रत्याशियों की सोशल मीडिया अकाउंट्स,न्यूज़ चैनल एवं अखबार में पेड न्यूज और विज्ञापन पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया ।
औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से उप निर्वाचन पदाधिकारी रविन्द्र कुमार गुप्ता, कौशल विकास एवं श्रम नियोजन पदाधिकारी मनोज कुमार मंजीत, एमसीएससी कोषांग एवं मीडिया को कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।