गंगोत्री। आज काशी विश्वनाथ की नगरी उत्तरकाशी से रावल शिवप्रकाश जी के नेतृत्व में मां भगवती गंगे का 1100 लीटर गंगाजल भव्य कलश यात्रा काठमांडू के लिए प्रस्थान कर गई इस अवसर पर गंगोत्री विधायक और उत्तरकाशी की महिलाओं ने भव्य स्वागत किया और आज मां भगवती गंगे का कलश हरिद्वार में विश्राम करेगी और 11 नवंबर को कलस काठमांडू पहुंचकर के भगवान पशुपतिनाथ को अर्पित होगा
Video Player
00:00
00:00