पुलिस ने कि कार्रवाई, अवैध बालू को किया जब्त

रामगढ़। विधान सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु उपायुक्त, रामगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अवैध बालू खनन एवं परिवहन के रोकथाम हेतु सभी अंचल अधिकारी / सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया है। दिनांक-23.10.2024 को पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली की गोला थानान्तर्गत ग्राम-कोराम्बे बुध बाजार के पास अवैध बालू माफियाओं के द्वारा अवैध खनन कर बालु का भण्डारण किया जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं छापमारी हेतु अंचल अधिकारी, गोला एवं थाना प्रभारी, गोला के नेतृत्व में संयुक्त छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गोला थानान्तर्गत ग्राम-कोराम्बे बुध बाजार के आस-पास छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के क्रम में लगभग 100 ट्रैक्टर (लगभग 10000 cft) बालु भण्डारित तथा एक 100 cft अवैध बालु लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में गोला थाना काण्ड सं0-112/2024, दिनांक-23.10.2024, धारा- 317(5)/3(5) बी0एन0एस0, 4/21 MMDR Act-1957, 54 JMMCA-2004, 9/13 Jharkhand Minerals (Prevention of illegal Mining Transportation & storage) Rule-2017 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

जप्त बालू एवं वाहन का विवरण :-

1. भण्डारित अवैध बालू-10000 CFT
2. जॉन डीयर ट्रैक्टर जिसके ट्रॉली में करीब 100 CFT लदा अवैध बालू।

Leave a Reply