क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव मे मूर्ति कला निर्माण में अंकित द्वितीय

रजरप्पा। कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के भैया अंकित करमाली क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव में आयोजित मूर्ति कला निर्माण में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय में आज वंदना सभा मे प्राचार्य उमेश प्रसाद के द्वारा अंकित करमाली को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक महोत्सव में प्रश्नमंच, मूर्तिकला, आचार्य पत्रवाचन, लोक नृत्य, त्वरित भाषण व कथा कथन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।यह महोत्सव तीन स्तर में होती हैं प्रांतीय, क्षेत्रीय एवं अखिल भारतीय।यह क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव विद्या भारती बिहार के द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर,सीतामढ़ी मे 22 एवं 23 अक्टूबर को आयोजित हुआ था।इस प्रतियोगिता में आचार्या रानी कुमारी के नेतृत्व मे भैया बहन सम्मिलित हुए थे।इस अवसर पर प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कहा कि हमारे देश में संस्कृति को बचाए रखने के लिए सरस्वती विद्या मंदिर विशेष रूप से कार्य कर रही हैं। विद्या भारती द्वारा भैया बहनों में कला को जागृत करने के लिए ऐसे संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।अंकित की इस उपलब्धि पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सह परियोजना पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह,उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,कोषाध्यक्ष आशीष झा,संस्कृति बोध के विभाग प्रमुख सह विद्यालय प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना सहित सभी आचार्य एवं दीदी जी ने बधाई दी एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply