कोयलांचल स्तिथ सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा की बहन परी कुमारी 35 वां क्षेत्रीय खेलकूद समारोह(एथलेटिक्स) में जेवलिन थ्रो(भाला फेंक) में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता।विद्यालय में आज वंदना सभा मे प्राचार्य उमेश प्रसाद के द्वारा परी कुमारी को सम्मानित किया गया।यह खेलकूद समारोह विद्या भारती के तत्वावधान में पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय,नगराकोठी भागलपुर मे 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित हुआ था।इस प्रतियोगिता में आचार्या आरती झा के नेतृत्व मे परी कुमारी सम्मिलित हुई थी।इस अवसर पर उमेश प्रसाद ने कहा कि खेलकूद भैया-बहनों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है।परी कुमारी की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे झारखंड प्रांत को गौरवान्वित होने का क्षण हैं।विद्या भारती योजना का उद्देश्य है कि इसमें अध्ययन करने वाले भैया-बहन अपने जीवन के जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उन्हें उस क्षेत्र के लिए तैयार किया जाता है। खेलकूद उनके जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है। बहन आगे होने वाले अखिल भारतीय में भी शानदार प्रदर्शन करेगी ऐसी शुभकामनाएं हैं।परी की इस उपलब्धि पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सह परियोजना पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह,उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,कोषाध्यक्ष आशीष झा सहित सभी आचार्य एवं दीदी जी ने बधाई दी एवं शुभकामनाएं दी।