मुख्यमंत्री को सताने लगा है केदारनाथ उपचुनाव में हार का डर, झूठी घोषणाओं की लगा रहे हैं झड़ी : डॉ. प्रतिमा सिंह
देहरादून । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि बद्रीनाथ एवं मंगलौर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली करारी हार के बाद केदारनाथ में होने वाले उपचुनाव में भाजपा की आसन्न हार से भयभीत होकर मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी घोषणा से पूर्व ही झूठी घोषणाओं की झड़ी लगानी शुरू कर दी है।
डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी की ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की शाख भी दाव पर लगी हुई है। जहां भारतीय जनता पार्टी अपनी शाख बचाने के लिए पांच-पांच मंत्रियों को जिम्मेदारी बांट कर अपनी शाख बचाने की जुगत में लगी हैं वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी कुर्सी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं इसीलिए वे केदारनाथ क्षेत्र में सघन दौरा कर झूठी घोषणायें कर जनता को बरगलाने की चेष्टा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गढ़वाल की जनता की समस्याओं और दुःख-दर्द के प्रति इतने संवेदनशील होते तो चुनाव की हार के डर से नहीं विधायक शैला रानी रावत के जीवित रहते विकास की योजनाओं की घोषणा करते। उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाते, उसके हत्याकांड के लिए जिम्मेदार वीवीआईपी का नाम सार्वजनिक करते।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि चारधाम की लगभग पूरी हो चुकी यात्रा तीर्थ यात्रियों ने किन कठिन परिस्थितियों में पूरी की इसे बयान करने की जरूरत नहीं है तब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को टूटी सडकों की याद नहीं आई। लम्बे समय से बीमार चल रही स्थानीय विधायक स्व. श्रीमती शैला रानी रावत की बीमारी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वहां के विधायक के रूप में काम करने की याद नहीं आई परन्तु आज आने वाले उपचुनाव में हार के डर से वे जनता से झूठा वादा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितनी तत्परता मुख्यमंत्री धामी अपनी कुर्सी और भाजपा की शाख बचाने के लिए दिखा रहे हैं यदि इतनी तत्परता उन्होंने पहले दिखाई होती तो देवभूमि की सबसे महत्वपूर्ण पौराणिक एवं कठिन तीर्थ यात्रा मार्गों पर सैकडों तीर्थ यात्रियों को अपनी जान से हाथ नहीं धोने पड़ते। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बद्रीनाथ एवं मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को सबक सिखा कर जता दिया है कि अब वह उसकी झूठी घोषणाओं के झांसे में नही आयेगी और भाजपा को जनता की धार्मिक भावनाओं का दोहन नहीं करने देगी।