बारलोंग में आदिवासी मुंडा परिवार के तीन ग्रामीणो का भारी बारिश से गिरा मकान

आदिवासी परिवार के सदस्यों ने सरकार से मुआवजा की मांग की

रजरप्पा । रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के बारलोंग पंचायत अंतर्गत बैठा टोला में तीन आदिवासी परिवार का मकान गिरकर ध्वस्त हुआ लगातार हुई तीन दिनों की मूसलाधार बारिश से आदिवासी परिवार का घर बरसात में ढह गया,बारलॉन्ग पंचायत निवासी छटूलाल मुंडा पिता कजरा मुंडा, प्रकाश मुंडा पिता बजरा मुंडा, कैलाश मुंडा (पहान), गुलाचो देवी जसोदा देवी आदि लोगों का मकान भारी बारिश से गिर गया है जिससे लोगों को सामने रात गुजारने की काफी मुसीबत खड़ी हो गई है आदिवासी परिवार के लोगों ने बताया किसभी लोग अपने घर पर सोये थे और आधी रात को अचानक मिट्टी का दिवार घर सहित गिर गया, मकान गिरने से किसी की जान माल की छती नहीं हुई मुंडा परिवार के सदस्यों ने बताया कि सभी बीपीएल धारी है उसके बावजूद हम सबों को अब तक पक्का मकान अथवा सरकारी लाभ से सभी वंचित हैं अभीतक ना तो किसी भी सदस्य को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला हैऔर नाही अबुआ आवास, पूरे परिवार के सदस्य की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है, दैनिक मजदूरी करके पूरा परिवार का भरण पोषण करते हैं भारी बरसात से मकान गिरने पर लोगों को रात गुजारने की काफी मुसीबत खड़ी हुई है, भूख लगी सदस्य ने पंचायत के सरपंच एवं मुखिया को घर गिरने की सूचना दिया गया है सभी आदिवासी परिवार के सदस्यों ने सरकार से मांग किया कि आपदा प्रबंधन द्वारा घर को मरम्मती हेतू मुआवजा की मांग किया है

Leave a Reply