करमा प्रकृति से जुडा त्यौहार है, पूजा-अर्चना से जीवन में सुख- समृद्धि और शांति मिलती : विधायक सुनीता
चितरपुर कॉलेज में करम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
रजरप्पा। चितरपुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में चितरपुर कॉलेज प्रबंधन एवम आजसू छात्र संघ चितरपुर प्रखंड कमिटी के संयुक्त नेतृत्व में करमा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा की विधायक सुनीता चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ युवा आजसू सह प्रभारी सुबीन तिवारी,मनोज कुमार महतो उपस्थित हुए। कॉलेज पहुंचने पर विधायक सुनीता चौधरी का डिग्री और इंटर के प्राचार्य डॉ संज्ञा एव रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से बुके देकर स्वागत किया।कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर सभी को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा करमा एक प्रकृतिक से जुडा पर्व है और झारखंड के सबसे लोकप्रिय- महत्वपूर्ण त्योहार है, इसमें बहने अपने भाई की लंबी उम्र एवम सुख समृद्धि के लिए करमा पेड़ की पूजा करती है।धान फ़सल की बेहतरीन उपज के लिए प्रकृति की हम पूजा करते है चारो ओर हरियाली हरा भरा बना रहे, इस बीच कॉलेज के छात्रों द्वारा करम डाल की विधि विधान से पूजा अर्चना किया, तत्पश्चात छात्र छात्रों ने करम के गीतों पर खूब नाचे झूमें,कार्यक्रम का संचालन कॉलेज प्रो सुरेंद्र कुमार ,प्रो निरंजन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर प्रो मनोज कुमार, प्रो कुदरतुलेन,प्रो ज्योति कुमारी, प्रो अंजू कुमारी, प्रो अंजनी करमाली,प्रो रेवालाल पटेल, राजकुमार गिरि, लालू महतो,श्रवण चित्रा,कृष्णा कुमार,दीपेश देव,विजय साव सहित कॉलेज कर्मी सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं शामिल थे।